गौरीगंज, जून 25 -- अमेठी। संवाददाता उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने मंगलवार की देर रात कमरौली थाना क्षेत्र के इंडोगल्फ में एसपी अपर्णा रजत कौशिक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस ट्रेनिंग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे नव नियुक्त आरक्षियों के प्रशिक्षण की समीक्षा की और प्रशिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं अनुशासित बनाने के निर्देश दिए। जिससे एक अनुशासित पुलिस बल तैयार किया जा सके। डीजीपी ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस बल से अपेक्षाएं और जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। ऐसे में नव आरक्षियों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत, बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार किया जाना चाहिए ताकि वे आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं न्याय व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने प्रशिक्षण में अनुशासन, आधुनिक तकनीकी ज...