मेरठ, फरवरी 4 -- आम बजट पर चर्चा को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की गोष्ठी हुई। आयकर छूट का दायरा बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने को बड़ा कदम बताया। कहा कि अब देखना है कि नया आयकर बिल लाया जा रहा है, उसमें करदाताओं को क्या सुविधाएं दी जाएंगी। बागपत रोड पर मलियाना में आयोजित गोष्ठी में ग्रीन प्लेनेट वेलफेयर एसोसिशन संस्थापक अध्यक्ष डॉ. यशवंत राय, डॉ. प्रदीप कर्णवाल, दिनेश कुमार, वीरेंद्र, महेश कुमार, करन, फरमान, अर्पित कुमार, देवेंद्र कुमार रहे। युवाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के लिए विशेष बजट प्रावधान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा अब देखना है केंद्र सरकार को नया आयकर बिल लेकर आ रही है, इसमें क्या प्रावधान होंगे। आयकर अधिनियम पुराना है और लगातार इसमें बदलाव किए जाने, करदाताओं को सुविधाएं दिए जाने की मांग हो रही थी। इनका कहना .... आम बजट ऐ...