बिजनौर, नवम्बर 1 -- नए आपराधिक कानूनों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बिजनौर पुलिस ने चार दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के पहले दिन ही जिलेभर में पुलिस टीमों ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नए कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह अभियान 1 नवंबर 2025 तक चलेगा। अभियान के तहत सीओ व एसओ जनता को नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं, जैसे जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण, फोरेंसिक तकनीक के उपयोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 162 पुलिस कर्मियों निभा रहे अहम भूमिका अभियान को सफल बनाने में पुलिस के 04 राजपत्रित अधिकारी, 44 निरीक्षक/उपनिरीक्षक और 117 हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल सहित कुल 162 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जनता को बत...