प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूजीसी-एचआरडीसी एमएमटीटीसी के तत्वावधान में विधि विभाग की ओर से 'नए आपराधिक कानूनों और आपराधिक न्याय प्रणाली पर इसके प्रभाव' विषय पर सात दिनी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का समापन गुरुवार को हुआ। 16 जनवरी से प्रारंभ इस कार्यक्रम में देशभर के कानूनविदों ने नए आपराधिक कानूनों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का समन्वय विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. बलराज चैहान, पूर्व कुलपति, डॉ. आरएमएलएनएलयू, लखनऊ रहे। इस अवसर पर एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीन प्रो. आदेश कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. अंशुमन मिश्र, डॉ. प्रिया विजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...