शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में आपराधिक न्याय प्रणाली और मानवाधिकार विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी गुरुवार को समापन सत्र के साथ पूरी हुई। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और कई अन्य संस्थानों से आए विधि विशेषज्ञों ने नए आपराधिक कानूनों के प्रभाव, चुनौतियों और व्यवहारिक स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की। प्रो. अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि नए आपराधिक कानून मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं। डिजिटल साधनों के प्रयोग और प्रक्रियाओं के सरलीकरण ने भारतीय दंड व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देने का मार्ग खोला है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में विद्यार्थियों और शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए 50 से अधिक शोध-पत्रो...