देहरादून, जनवरी 31 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को राजभवन में उत्तरांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एन इनक्विजिशन इनटू द फिलॉसफी बिहाइंड द न्यू क्रिमिनल लॉज ऑफ इंडिया पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक भारत के तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित है। पुस्तक उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, विधि परामर्शी राज्यपाल अमित कुमार सिरोही और डॉ. वैभव उनियाल ने संयुक्त रूप से लिखी है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक भारत के तीन नए आपराधिक कानूनों, भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के दार्शनिक आधारों और प्रगतिशील तत्वों पर प्रकाश डालती है। उन्होंने कहा कि तीन नए कानूनों पर किए गए शोध पर आधारित इस पुस्तक में ...