गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- गाजियाबाद। जिला प्रशासन के नए आदेश के बाद गाजियाबाद में विवाह पंजीकरण 60 फीसदी घट गए हैं। आदेश के मुताबिक लड़का या लड़की, किसी एक का गाजियाबाद निवासी होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों अदालत ने प्रशासन से सवाल किया था कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक विवाह पंजीकरण गाजियाबाद में ही क्यों हो रहे हैं। पिछले साल पूरे प्रदेश में 45 हजार पंजीकरण हुए, जिनमें से 30 हजार अकेले गाजियाबाद में हुए। कई मामलों में फजीवाड़े की शिकायत भी आई थी। इस पर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट के आदेश पर सभी मामलों की जांच हुई, जिसमें पाया गया कि अधिकतर मामलों में पंजीकरण कराने वाले गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं थे। एक मामले में विवाह पंजीकरण कराने वाले जोड़े की उम्र से संबंधित दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। इ...