नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का अध्ययन करने करने के लिए गुरुवार को पांच नए आईएएस अधिकारी प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे। इन अधिकारियों ने प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ के साथ बैठक कर टाउनशिप व परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। केंद्र सरकार में सहायक सचिव के पद पर तैनात उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी इशिता किशोर, सई आश्रित शाकमुरी, तमिलनाडु कैडर से आयुश गुप्ता, बिहार कैडर से आकांक्षा आनंद, हिमाचल प्रदेश कैडर से अंजलि गर्ग और बिहार कैडर से गरिमा लोहिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन अधिकारियों को औद्योगिक विकास प्राधिकरण में...