सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नए अस्पताल भवन में मरीजों की सुरक्षा और संक्रमण नियंत्रण को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। अस्पताल प्रशासन द्वारा नई और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था करने के बजाय पुराने भवन से जाली निकालकर नए भवन की खिड़कियों पर लगा दी गई है। हैरानी की बात यह है कि कई खिड़कियों पर अब तक कोई जाली लगाई ही नहीं गई है, जिससे मरीज मच्छरों और संक्रमण के खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर के पीछे वर्षों से पानी जमा है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही कचरे का ढेर भी लंबे समय से वहीं पड़ा है, जो संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों का बड़ा कारण बन रहा है। ऐसे में खिड़कियाँ बंद रखना मरीजों और उनके परिजनों की मजबूरी है, खासकर ठंड के मौसम में जब हवा के साथ गंदगी और दुर्गंध भी...