नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 2025 वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब ग्राहकों को अपडेटेड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ नया वैरिएंट और नए इक्विपमेंट भी मिलेगा। बता दें कि अपडेटेड मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2025 की भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 20, 30 या 50 नहीं... नेक्सा शोरूम की सबसे सस्ती कार पर आया Rs.60000 का डिस्काउंटअब मिलेगी स्टैंडर्ड 6-एयरबैग की सेफ्टी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के अपडेटेड वर्जन में ग्राहकों को अब स्टैंडर्ड तौर पर 6-एयरब...