नई दिल्ली, मई 28 -- भारत में अगर किसी स्कूटर ने भरोसे और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है, तो उसमें TVS जुपिटर 125 का नाम जरूर आता है। अब कंपनी इसका नया अवतार 2025 में लॉन्च करने जा रही है और इसके टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। आइए इस बार के 2025 TVS जुपिटर 125 में जानते हैं कि इसमें क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं । यह भी पढ़ें- ये 5 यूनिक फीचर्स जो टाटा अल्ट्रोज को बनाती है बलेनो से अलग, जानिए पूरी डिटेल्सनए कलर ऑप्शन और स्टाइलिश डिजाइन TVS ने अपने टीजर्स में दो नए कलर ऑप्शन ग्रे शेड और व्हाइट-आइवरी ब्राउन ड्यूल टोन की झलक दी है। इससे साफ है कि इस बार कंपनी स्कूटर के डिजाइन को और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हेडलैंप और टेललैंप को भी नया लुक मिलने की उम्मीद है, जिससे स्कूटर की सड़कों पर मौजूदगी और भी दमदार ह...