नई दिल्ली, जून 16 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2025 XL750 ट्रांसलप लॉन्च किया है। यह एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल अब देश भर में होंडा के प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर बुकिंग के लिए खुली है जिसकी डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी। नई XL750 ट्रांसलप को शहरी और ऑफ-रोड रोमांच के लिए इंजीनियर किया गया है। कंपनी ने इसे 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें- बाइक में लगा लो ये गजब का कवर, बारिश और धूप दोनों से बचाएगाकुछ ऐसी है डिजाइन एक्सटीरियर की बात करें तो 2025 XL750 ट्रांसलप होंडा में स्लीक स्ट्रांग बॉडीवर्क और एक नया डिजाइन किया गया एयरोडायनामिक फ्रंट वाइजर है। वहीं, एक डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप और एक नया 5-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले भी मौजूद है। जबकि बाइक कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ...