नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दुकाटी के बाइक फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में मोस्ट-अवेटेड नई 2025 मल्टीस्ट्राडा V4 और V4 S को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक खासतौर पर लंबी राइड्स और एडवेंचर के लिए बनाई गई हैं। वहीं, डिजाइन भी अब पहले से और बोल्ड और एग्रेसिव हो गया है। बता दें कि कंपनी ने बेस मॉडल V4 की कीमत 22.98 लाख रुपये रखी है। जबकि टॉप-एंड V4 S वैरिएंट को 30.18 लाख रुपये में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है पावरट्रेन पावरट्रेन के तौर पर नई मल्टीस्ट्राडा V4 में 1,158cc का दमदार V4 इंजन लगा है जो 170bhp की पावर और 123.8Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, V4 S मॉडल में कुछ खास फीचर्स भी हैं जिनमें Marzocchi Ducati Skyhook semi-active सस्पेंशन और Automatic Lowering Device शामि...