नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दिग्गज बाइक निर्माता कावासाकी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक Ninja ZX-10R का नया 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले मॉडल की तुलना में करीब 99 हजार रुपये ज्यादा पर लॉन्च किया है। डिजाइन के मामले में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इंजन की पावर आउटपुट को कंपनी ने अपडेट किया है। भारतीय मार्केट में इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई निंजा ZX-10R में 998cc इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन अब 193bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यानी पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 7hp और 2.9Nm की कमी आई है। बाइक के इंजन को...