नई दिल्ली, जून 14 -- स्कोडा ऑक्टेविया RS भारत में वापसी करने जा रही है। बता दें कि स्कोडा ऑक्टेविया RS सीधे फेसलिफ्टेड अवतार में आएगी। स्कोडा ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट ऑक्टेविया RS इस साल भारतीय शोरूम में आने के लिए तैयार है। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2025 में भारत में पहले ही देखी जा चुकी नई स्कोडा ऑक्टेविया RS में मौजूदा पावरट्रेन को ही बरकरार रखा जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग स्कोडा मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन पावरट्रेन के तौर पर कार में 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 261bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। यह भी पढ़ें- महिंद्रा स्कॉर्पियो N का सबसे सस्ता ऑटोमैटिक ...