नई दिल्ली, अगस्त 3 -- हुंडई ने जुलाई, 2025 की सेल्स में महिंद्रा को पछाड़ते हुए एक बार फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब कंपनी साल के सबसे बड़े लॉन्च की तैयारी में जुटी है। बात हो रही है न्यू-जेनरेशन हुंडई वेन्यू की जो इस दिवाली में धूम मचाने आ रही है। टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर नजर आ चुकी वेन्यू इस बार नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगी। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।कुछ ऐसी है डिजाइन नई वेन्यू का डिजाइन इस बार ज्यादा मॉडर्न और बोल्ड होगा। पहली बार इसमें Quad-LED हेडलैम्प्स और कनेक्टेड DRLs दिए जाएंगे जो मौजूदा क्रेटा से इंस्पायर्ड होंगे। हेडलैम्प के नीचे L-शेप्ड LED लाइट्स लगाई जाएंगी। वहीं, एसयूवी को नए डिजाइन वाले 16-इंच एलॉय व्हील्स, मोटे व्हील आर्च क्लैडिंग,...