नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भी जबरदस्त पॉपुलर है। अब कंपनी साल 2025 की दूसरी छमाही में हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड वेन्यू में बेहतर स्टाइलिंग, कंफर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं नई वेन्यू में मिलने वाले 5 संभावित बड़े अपग्रेड के बारे में विस्तार से।एसयूवी में होगा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अगर फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड नई वेन्यू में ग्राहकों को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है जिसमें कस्टमाइजेबल लेआउट साथ रहेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई वेन्यू में 10.25-इंच का डिजि...