नई दिल्ली, जून 14 -- निकट भविष्य में नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल (Royal Enfield) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मिटीयोर 650 को अपडेट करने जा रही है। बता दें कि नई सुपर मिटीयोर 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, इसे स्पेन की सड़कों पर देखा गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के संभावित बदलाव के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने इस कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप का उद्घाटन कियाकुछ ऐसी होगी डिजाइन इसके साइड पैनल पर '650' बैज साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप है। हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सस्पेंशन में बदलाव से गुजर रही है। बाइक के र...