नई दिल्ली, जुलाई 19 -- देसी दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी 3-डोर थार को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, कंपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि महिंद्रा थार फेसलिफ्ट को लगातार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फेसलिफ्ट मॉडल कई मामले में 5-डोर थार रॉक्स से मिलता-जुलता होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।इतनी बदल जाएगी एसयूवी सबसे बड़ा बदलाव इसके अंदर यानी केबिन में दिख रहा है। अब इसमें बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो डैशबोर्ड के बीचोंबीच लगा होगा। नया स्टीयरिंग व्हील और पहले से बेहतर इंटीरियर भी नजर आ रहा है। इसके अलावा, जो पावर विंडो स्विच ...