नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- देश की सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, आने वाले दो सालों में मारुति, टाटा, महिंद्रा और किया अपनी पॉपुलर एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि साल 2025 से लेकर 2027 के बीच 5 पॉपुलर एसयूवी बड़े अपडेट के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही है। इनमें मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और ब्रेजा के फेसलिफ्ट, नई टाटा पंच, नेक्स्ट जनरेशन नेक्सन, अपडेटेड और नई सोनेट शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सब-4 मीटर एसयूवी में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।टाटा पंच फेसलिफ्ट कंपनी जल्द ही टाटा पंच का अपडेटेड मॉडल लाने जा रही है जिसमें बड़ी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिखेंगी। इसका लुक पंच EV से प्रेरित होगा। इसमें नया ग्रिल, अपडेटेड बम्पर और री-डिज़ाइन्ड हेडलैम्प्स मिल सकते हैं। इंटीरियर में बड़ा 10.25-...