नई दिल्ली, जून 24 -- टीवीएसस मोटर कंपनी अपाचे RTR 160 2V और अपाचे RTR 180 2V के लिए अपडेट पर काम कर रही है। बाइक निर्माता ने अपने सोशल हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया है जो जल्द बाइक के लॉन्च की ओर संकेत करताा है। हालांकि, टीवीएस ने अब तक अपडेटेड बाइक के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि दोनों बाइक में OBD-2B कंप्लायंट इंजन के साथ-साथ विज़ुअल और फीचर अपग्रेड भी मिलेंगे। यह भी पढ़ें- फिर 350cc सेगमेंट की बेताज बादशाह बनी ये बाइक, 20% बढ़ गई बिक्रीकुछ ऐसा है पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो टीवीएस अपाचे RTR 160 में 159.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड मोटर है जो 8,750rpm पर 15.82bhp और 7,000rpm पर 13.85Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वहीं, अपाचे RTR 180 में 177.4cc, एयर/ऑ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.