नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू का नया अपडेट लाने जा रही है। इस बार इसका स्पोर्टियर वर्जन वेन्यू N Line भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। बता दें कि इससे पहले कंपनी आगामी 24 अक्टूबर, 2025 को न्यू जेनरेशन हुंडई वेन्यू लॉन्च करेगी। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इसके तुरंत बाद वेन्यू N Line वर्जन भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाई शॉट्स से पता चला है कि वेन्यू N Line में कई नए डिजाइन बदलाव मिलेंगे। इसमें रीवर्क्ड LED टेल-लाइट्स, स्क्वॉयर व्हील आर्च, नए अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स नजर आए हैं। साथ ही N Line की पहचान बने डुअल एग्ज...