नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- रॉयल एनफील्ड लगातार अपने 350 सीसी लाइनअप को मिड-साइकिल अपडेट दे रही है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही अपनी बेस्ट-सेलिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था। अब कंपनी आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हंटर 350, बुलेट 350 और सुपर मिटियोर 350 को भी अपडेट करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, रॉयल एनफील्ड आगामी 26, अप्रैल को हंटरहुड फेस्टिवल में हंटर 350 को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ताबड़तोड़ टूटे भारतीय ग्राहक, 15% से ज्यादा बढ़ गई बिक्रीकुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन बता दें कि 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को कुछ छोटे अपडेट मिलने वाले हैं। ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल में नए कलर ऑप्शन और बॉडी ग्...