नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो खूब पॉपुलर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च हुई महिंद्रा बोलेरो ने भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। अब अपनी सिल्वर जुबली पर महिंद्रा इसे बड़ा अपडेट देने वाली है। बता दें कि हाल ही में 2025 बोलेरो की झलक टेस्टिंग के दौरान सामने आई है। हालांकि, बाहरी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आते है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसका असली अपग्रेड इंटीरियर और फीचर्स में होगा। ऐसे में नए बोलेरो से लोगों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी, ज्यादा सेफ्टी और बेहतर कम्फर्ट की उम्मीद है। आइए जानते हैं अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन लीक हुए स्पॉइ शॉट्स में नई बोलेरो का सिल्हूट काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही दिख रहा है। वहीं, चौड़ी ग्रिल, मेट...