नई दिल्ली, जून 29 -- देश की सबसे सस्ती 7-सीटर मानी जाने वाली रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) अब नए अंदाज में एंट्री की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी साल 2019 में लॉन्च होने के बाद से पहली बार रेनॉल्ट ट्राइबर में भारी अपडेट करने जा रही है। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट को कई बार पहले भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। अब एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, एक बार फिर रेनॉल्ट ट्राइबर को चेन्नई के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। ग्राहकों को नई ट्राइबर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं नई ट्राइबर में होने वाले संभावित बदलाव के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- 49 साल बाद फिर गर्दा उड़ाने आ रही ये SUV, डिजाइन और पावर में सबको पछाड़ देगी!कुछ ऐसी होगी डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें ...