नई दिल्ली, मई 2 -- जीप अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जीप कंपास फेसलिफ्ट (Jeep Compass Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब ग्लोबल डेब्यू के लिए शेड्यूल की गई प्रोडक्शन-स्पेक नई कंपास की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं जिससे अपकमिंग एसयूवी का पूरा लुक सामने आ गया है। आइए 2025 नेक्स्ट-जेनरेशन जीप कंपास के डिटेल्स पर नजर डालते हैं।कुछ ऐसी है डिजाइन एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो नया मॉडल बिल्कुल कंपास जैसा दिखता है और यह आउटगोइंग डिजाइन का ही एक नया वर्जन लगता है। एसयूवी में आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप का नया सेट स्लीक है जिसे ब्रांड के सिग्नेचर सेवन-स्लॉट ग्रिल के साथ जोड़ा गया है। ग्रिल पर पतली लाइटिंग स्ट्रिप्स भी दी गई है। वहीं, फ्रंट बंपर चंकी दिखाई देता है जिसम...