नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एमपीवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं नई किआ कैरेंस में होने जा रहे बदलावों को 5 प्वाइंट्स में।मिल सकता है नया नाम किआ ने कैरेंस के फेसलिफ्टेड वर्जन को एक नए मॉडल के रूप में लॉन्च करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नई कैरेंस के लिए एक नए नाम का ऐलान कर सकती है।बदल जाएगा एक्सटीरियर अगर डिजाइन की बात करें तो किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के DRL में स्टार मैप लाइटिंग पैटर्न और एजियर टेल लाइट्स के साथ हेडलैम...