नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- हुंडई अपनी पॉपुलर सेडान वरना (Verna) का अपडेटेड वर्जन तैयार कर रही है। कंपनी हुंडई वरना फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। अब लॉन्च से ठीक पहले इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस अपडेट में कई फीचर और डिजाइन बदलाव देने वाली है जिनमें से कई एलिमेंट्स हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू से लिए जाएंगे। बाहर से कार में हल्का-फुल्का रिफ्रेश मिलेगा जिनमें नई ग्रिल, अपडेटेड बंपर और लाइटिंग सेटअप शामिल होगा।इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव सबसे ज्यादा बदलाव वरना के इंटीरियर में देखने को मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कार के अंदर नया कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप नजर आया है जो बिल्कुल नई वेन्यू की तरह दिखता है। मौजूदा मॉडल में जहां 10.25-इंच की स्क्रीन मिलत...