नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर अपनी दमदार बाइक Mavrick 440 को नए अंदाज में पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस मॉडल को बाजार से हटाया था। हालांकि, अब इसके अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग तस्वीरें सामने आई हैं। इससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह बाइक Harley-Davidson X440 वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जा रही है जिसे दोनों कंपनियों ने मिलकर डेवलप किया था। नया मॉडल डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस, तीनों मामलों में पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और एडवांस्ड नजर आ रहा है।कुछ ऐसी होगी डिजाइन स्पॉट हुई टेस्ट बाइक में पिछले मॉडल की तरह ही डिजाइन और सिलुएट दिखाई दी है। हालांकि, इसमें कुछ अहम बदलाव भी देखने को मिले हैं। नया मॉडल अब USD फ्रंट फोर्क्स के साथ आएगा जो EICMA 2024 में दिखाई गई...