नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सुजुकी की आइकोनिक ऑफ-रोडर जिम्नी (Jimny) को 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक यह कार बिना किसी बड़े बदलाव के ही दुनियाभर में हिट रही है। लेकिन, अब 7 साल बाद सुजुकी (Suzuki) इस कार का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट लेकर आ रही है, जो अगस्त 2025 में दुनिया के सामने पेश की जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सुजुकी GSX-8T और GSX-8TT से उठ गया पर्दा, धांसू हैं बाइक के फीचर्सनई 2025 जिम्नी में क्या खास?डिजाइन में कम बदलाव नई 2025 जिम्नी (Jimny) की सबसे बड़ी ताकत इसका रॉ और रेट्रो डिजाइन है, जो लोगों को बहुत पसंद आया है। यही वजह है कि सुजुकी (Suzuki) इस बार भी डिजाइन में बहुत बड़े बदलाव नहीं करने जा रही है। यह एक समझदारी भरा फैसला है, क्योंकि यह कार अपनी क्यूट और दमदार लुक के कारण ही दुनिया भर मे...