नई दिल्ली, मई 26 -- टीवीएस मोटर लगातार स्कूटर सेगमेंट में अपनी ताकत बढ़ा रही है। कंपनी ने पिछले साल जुपिटर 110 को एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया गया है। हालांकि, इस टीजर से बहुत कुछ पता नहीं चलता है। बता दें कि टीवीएस जुपिटर, होंडा एक्टिवा के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ब्रांड है। आइए इस टीजर पर विस्तार से नजर डालते हैं।क्या है टीजर में पहली बार टीवीएस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जुपिटर 125 को टीज किया है। कैप्शन में लिखा है- स्टाइल, पावर, परफॉरमेंस। जल्द ही आ रहा है! इस टीजर में केवल सिंगल-पीस सीट और सिंगल पीस रियर पिलियन ग्रैब रेल दिखाई गई है। टीवीएस जुपिटर 125 के लिए लॉन्च कलर कॉपर शेड ह...