नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि सिट्रोएन C3 2025 में ग्राहकों को अब कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, कार के डिजाइन और स्टाइलिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय मार्केट में नई लॉन्च हुई सिट्रोएन C3 2025 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.19 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते है लॉन्च हुई नई कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।नए फीचर्स से लैस हुई नई सिट्रोएन C3 अगर फीचर्स की बात करें तो नई सिट्रोएन C3 के मिड और टॉप वैरिएंट में ग्राहकों को अब एडजेस्टेबल हेडरेस्ट मिलेगा। इसके अलावा, कार में रिमोट कीलेस एंट्री, रियर पावर विंडो...