नई दिल्ली, जनवरी 27 -- सैमसंग ने गैलेक्सी Z फ्लिप 7 का ओलंपिक एडिशन (Samsung Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition) लॉन्च हो गया है। इस फोन को खासतौर से ओलंपिक और पैरालंपिक विंटर गेम्स मिलानो कॉर्टिना 2026 के लिए डिजाइन किया गया है। वर्ल्डवाइड ओलंपिक और पैरालंपिक पार्टनर के तौर पर सैमसंग करीब 90 देशों के लगभग 3800 एथलीटों को यह स्पेशल डिवाइस देगा। इस पहल का उद्देश्य ओलंपिक विलेज में रहने के दौरान कॉम्पिटीटर्स को सपोर्ट करना और उनके एक्सपीरियंस को बेहतर ढंग रिकॉर्ड करने में उनकी मदद करना है।यूनीक डिजाइन वाला फोन गैलेक्सी Z फ्लिप 7 ओलंपिक एडिशन को 2026 विंटर गेम्स के अनुसार एक यूनीक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में सिग्नेचर ब्लू बैक ग्लास लगा है, जो मेजबान देश के 'इटैलियन एज्योर' रंग से मेल खाता है। साथ ही सैमसंग की ब्रैंड आइडेंटिटी...