नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारत की सबसे आइकॉनिक परफॉर्मेंस बाइक्स में से एक बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) अब नए अवतार में लॉन्च हो चुकी है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस लेजेंडरी बाइक को LED लाइटिंग, नए कलर और फ्रेश ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया है, ताकि यह आज के राइडर्स की जरूरतों पर भी खरी उतरे और अपनी क्लासिक पहचान भी बनाए रखे। नई पल्सर 150 (Pulsar 150) की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1.08 लाख से शुरू होती है, जिससे यह अब भी बजट ऑप्शन का वादा निभाती है। यह भी पढ़ें- भारत में बंद हो गई मारुति की ये कार! फिर डीलरशिप क्यों दे रहा ऑफर? जान लीजिए सचLED हेडलैंप और इंडिकेटर्स अब रात की राइड और ज्यादा सेफ हो गई है। जी हां, क्योंकि अब इसमें LED हेडलैंप और इंडिकेटर्स मिलते हैं। नई पल्सर 150 में अब LED हेडलैंप और LED ब्लिंकर्स (इंडिकेटर्स) दिए गए हैं, जो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.