नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सुपरबाइक की दुनिया की आइकॉनिक रेसिंग मशीन सुजुकी GSX-R1000R (Suzuki GSX-R1000R) अब और भी ज्यादा पावरफुल और हाईटेक बन चुकी है। साल 2026 की शुरुआत में UK में लॉन्च होने जा रही इस बाइक को सुजुकी (Suzuki) ने अपनी GSX-R सीरीज की 40वीं सालगिरह के मौके पर अपग्रेड किया है। इसमें ना सिर्फ दमदार इंजन बदला गया है, बल्कि लुक्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति का नया प्लान, कंपनी अब कारों के अलावा ड्रोन और हवाई वाहन भी बनाएगीइंजन में जबरदस्त बदलाव 2026 GSX-R1000R में वही जाना-पहचाना 999.8cc का इनलाइन-फोर इंजन है, लेकिन अब इसमें 13.8:1 का हाई कंप्रेशन रेशियो दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस और थर्मल एफिशिएंसी दोनों बढ़ी है। अब बाइक में रीडिजाइन्ड सि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.