नई दिल्ली, जून 24 -- सुजुकी की पॉपुलर कार ऑल्टो (Alto) अब एक बार फिर नए अवतार में लौट आई है। 2025 सुजुकी ऑल्टो (2025 Suzuki Alto) फेसलिफ्ट जापानी बाजार में पेश की गई है, जिसमें नई टेक्नोलॉजी, बेहतर डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ स्मार्ट फीचर्स का तड़का लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये कार 28.2 km/l का माइलेज देने में सक्षम होगी। इसमें CVT और ऑप्शनल AWD ट्रांसमिशन दिया गया है। आइए जरा विस्तार से इस नई सुजुकी ऑल्टो कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- 26km से ज्यादा का माइलेज देने वाली इस 7-सीटर कार पर आया बंपर डिस्काउंटडिजाइन में नए ट्विस्ट 2025 सुजुकी ऑल्टो (2025 Suzuki Alto) में फ्रंट ग्रिल को नया लुक दिया गया है, जिसमें अब रडार मॉड्यूल भी शामिल है, जो इसके एडवांस सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है। बंपर अब पहले से ज्यादा राउंडेड और मॉडर्...