नई दिल्ली, फरवरी 17 -- ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने अपनी स्पीड T4 (Triumph Speed T4) बाइक को हाल ही में अपग्रेड कर दिया है। ये बाइक अब 4 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो इसे पहले से भी ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश बनाते हैं। इस बाइक में अब क्लासिक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि कंपनी की ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) में अब कौन-कौन से शानदार अपडेट देखने को मिलते हैं। यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड पर भारी पड़ रहे 400cc वाले ये मॉडल! लिस्ट में सबसे ऊपर ट्रॉयम्फट्रॉयम्फ स्पीड T4 के नए कलर ऑप्शन ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) अब 4 धमाकेदार कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी। इसमें अब कैस्पियन ब्लू / पियर्ल मेटालिक व्हाइट, लावा रेड ग्लॉस/ पियर्ल मेटालिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक/ पियर्ल मे...