नई दिल्ली, मई 7 -- अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, जो शहर की सड़कों के साथ-साथ हल्की ऑफ-रोडिंग भी कर सके, तो ट्रॉयम्फ (Triumph) ने आपके लिए कुछ खास पेश किया है। जी हां, क्योंकि ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 X (Triumph Scrambler 400 X) अब एक नए और आकर्षक लावा रेड सैटिन (Lava Red Satin) कलर ऑप्शन में लॉन्च हो चुकी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कंपनी के स्टॉक में बच गईं 2024 में तैयार स्विफ्ट, अब दे रही बड़ा डिस्काउंटनया कलर और नया लुक ट्रॉयम्फ (Triumph) ने स्क्रैम्बलर 400 X (Scrambler 400 X) के पुराने वॉल्कोनिक रेड/ फैंटम ब्लैक (Volcanic Red/Phantom Black) कलर को हटाकर लावा रेड स्टेन (Lava Red Satin) पेश किया है। इस नए कलर में सैटिन फिनिश दी गई है, जो इसे और भी प्रीमियम और चमकदार बनाती है। तस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.