चित्रकूट, नवम्बर 1 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को नए अपराधिक कानूनों की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। एसपी अरुण सिंह ने रिक्रूटों की समस्याओं को जाना और दिनचर्या में सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही नए अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जानकारी भी दी। उन्होंने विशेष रूप से शून्य एफआईआर की अवधारणा, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नए अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान तथा पीड़ित-केंद्रित प्राविधानों पर अवगत कराया। कहा कि यह सभी जानकारी नागरिकों, युवाओं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कानूनों की नए प्रावधानों, उनके लाभ तथा दैनिक जीवन पर प्रभाव पर लाभकारी र...