नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी iX1 लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। शानदार बिक्री आंकड़ों के बाद कंपनी ने इस मॉडल में कई नए विजुअल और इंटीरियर अपग्रेड जोड़ दिए हैं। भारत में लोकल मैन्युफैक्चर की जाने वाली यह लग्जरी SUV अब देशभर के BMW डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। सबसे बड़ा अपडेट है नया एक्सटीरियर कलर नाइट डस्क ब्लू मेटैलिक जिससे अब कुल चार पेंट ऑप्शन मिलते हैं। इनमें नाइट डस्क ब्लू, मिनरल व्हाइट, कार्बन ब्लैक और स्काईस्क्रेपर ग्रे शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव इंटीरियर में भी BMW ने बड़ा बदलाव किया है। अब iX1 LWB में नया Veganza अपहोल्स्ट्री दिया गया है जो पूरी तरह वेगन लेदर से बना है। इसमें दो कलर ऑप्शन एटलस ग्रे के साथ स्मो...