नई दिल्ली, जुलाई 29 -- महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी बोलेरो का नया मॉडल इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है। इसी वजह से इसके लॉन्च को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी ने साफ कर दिया है कि 15 अगस्त को सिर्फ नया प्लेटफॉर्म और कॉन्सेप्ट ही पेश किए जाएंगे। माना जा रहा है कि यह मौजूदा बोलेरो नियो से ज्यादा प्रीमियम होगी और इसमें कई नए फीचर्स और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई बोलेरो को महिंद्रा के NFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। यह बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी डिजाइन और फीचर्स में कई मिडसाइज मोनोकॉक एसयूवी को टक्कर दे सकती है। डिजाइन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। अब दरवाजों के फ्लश-फिट हैंडल, नए मल्टी-स्लैट ग्रिल, गोल प्रोजेक्ट...