नई दिल्ली, जून 16 -- रेनॉल्ट इंडिया अपने पॉपुलर मॉडल ट्राइबर और किगर को मिड-साइकिल अपडेट देने जा रही है। हाल ही में रेनॉल्ट ट्राइबर और किगर फेसलिफ्ट को पहली बार कैमरे पर देखा गया था। भारत में बिक्री पर आने के बाद से इन दोनों मॉडलों में स्टाइलिंग अपडेट नहीं किए गए हैं। बता दें कि ट्राइबर को देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार भी माना जाता है। आइए जानते हैं लीक हुए स्पॉई शॉट्स के अनुसार रेनॉल्ट ट्राइबर और किगर में कितना बदलाव आएगा।कुछ ऐसी होगी डिजाइन स्पॉई शॉट्स के अनुसार, दोनों फेसलिफ्टेड वर्जन में अलॉय व्हील डिजाइन को अपडेट किया है। हालांकि, हम इन तस्वीरों में 2026 ट्राइबर फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया को नहीं देख सकते हैं। वहीं, 2026 किगर फेसलिफ्ट के फ्रंट में बड़ा बदलाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसमें बीच में एक बड़ी ग्रिल है जो अब तक किसी भी रेन...