गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर नए अंडरपास बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एनएचएआई ने गोरखपुर से मऊ तक अंडरपास के लिए डीपीआर बनाने की अनुमति का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। अब वहां से इस मामले में कुछ सवाल पूछा गया है। इसका जवाब एनएचएआई ने तैयार किया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर कराई गई अध्ययन की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। बताया गया है कि जहां आवश्यकता है, वहां अंडरपास बनाए जाएंगे तो दुर्घटना का जोखिम कम हो जाएगा और सुविधा के लिहाज से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एनएचएआई ने गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर नए अंडरपास बनाने के लिए डीपीआर कराने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ दुर्घटनाएं सहित अन्य तथ्यों को संलग्न किया गया है। डीपीआर की अनुमति के मामले में जल्द ही जवाब भेज दिया जाएगा। स्थानी...