नई दिल्ली, फरवरी 15 -- निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में दो सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई साल 2025 में अपने कई मॉडल को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इन अपकमिंग मॉडलों में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 अपकमिंग एसयूवी मॉडल पर।Maruti e-Vitara मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ई विटारा में 49kWh और 61kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV और MG ZS EV से होगा।Maruti Grand Vitara 7-seater मारुति अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन को ल...