नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते हुए सालों से एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। हाल ही में जारी हुए एक डेटा के अनुसार, भारत में होने वाली कुल बिक्री में 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। बीते महीने टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी पंच (Punch) भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी थी। इसके अलावा, दूसरे नंबर पर भी हुंडई की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Creta) रही थी। इस पापुलैरिटी को देखते हुए आइए जानते हैं 5 ऐसी एसयूवी के बारे में जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से कम है।Nissan Magnite अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए निशान मैग्नाइट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। निसान मैग्नाइट में ग्राहकों को काफी कंफर्टेबल सीट्स मिलती है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्...