नई दिल्ली, फरवरी 24 -- कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों जैसे क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) के लिए सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट लॉन्च की है। इसके साथ ही अब ये कारें ज्यादा किफायती और इको-फ्रेंडली ऑप्शन बन जाएंगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी इन कारों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। आइए जरा विस्तार से रेनो (Renault) CNG किट की कीमत डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रेनो इंडिया ने शुरू की अपनी पहली ग्लोबल डीलरशिप, जानिए इसकी खासियतरेनो CNG किट की कीमत और लॉन्च डिटेल रेनो (Renault) की सरकार द्वारा अप्रूव्ड CNG किट को रिट्रोफिट तरीके से इंस्टॉल किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि यह फैक्ट्री-फिटेड नहीं होगी, बल्कि ग्राहकों के लिए अलग से लगाई जाएगी। रे...