नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेहद लोकप्रिय बाइक हंटर 350 (2025 Royal Enfield Hunter 350) के 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पुराने मॉडल के बराबर है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार बाइक में कोई बड़े हार्डवेयर बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन डिजाइन और फीचर्स में कुछ शानदार अपडेट्स देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि नए 2025 हंटर 350 में क्या-क्या खास है? यह भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने आ गई नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350, जान लीजिए कीमत1. डिजाइन में नया ट्विस्ट 2025 Hunter 350 में तीन नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं, जिनमें रियो व्हाइट (Rio White), लंडन रेड (London Red) और टोक्यो ब्लैक (Tokyo Black) शामिल है।हालांकि, बेस मॉडल में अब केवल फैक्टरी ब्लैक (Factory Black) कलर ही मिल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.