नई दिल्ली, अगस्त 25 -- हुंडई अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 के फोर्थ-जेन मॉडल पर तेजी से काम कर रही है। बता दें कि यूरोप में इसकी टेस्टिंग के दौरान नई i20 को कैमरे में कैद किया गया है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगा। हालांकि, ओवरऑल सिल्हूट पहले जैसा ही है। इसमें नए LED हेडलाइट्स विद DRL, रिडिजाइन्ड फ्रंट ग्रिल और बंपर, शार्प एज वाला बोनट और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, नई i20 में अपडेटेड टेल-लाइट्स और रियर बंपर भी नजर आएंगे।कुछ ऐसा होगा डाइमेंशन ग्लोबल मॉडल की लंबाई मौजूदा इंडियन वर्जन से ज्यादा होगी क्योंकि भारत में i20 को सब-4 मीटर रखा जाता है ताकि कॉम्पैक्ट कार के टैक्स बेनिफिट्स मिल सकें। वहीं, यूरो-स्पेक मॉडल 4,065mm लंबा है और नए मॉडल में भी यही लंबाई देखने को मिल सकती है। न्य...