नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- -स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए तय किए मानक नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। देश के सरकारी अस्पताल अब भीड़भाड़, गंदगी और प्रदूषण की समस्या से जल्द निजात पा सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा अस्पतालों को पर्यावरण के अनुकूल और मरीज हितैषी बनाने के लिए नई हरित योजना ('ग्रीन प्लान') लागू की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को बताया कि योजना के तहत अस्पतालों को साफ-सुथरा माहौल, यातायात मुक्त परिसर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मानक तय किए गए हैं। यह कदम उस याचिका के बाद उठाया गया है, जिसमें दिल्ली के एम्स के बाहर जाम, अवैध अतिक्रमण व दुकानें और धुएं की समस्या को लेकर शिकायत की गई थी। एनजीटी ने सरकार को अस्पतालों के लिए पर्यावरण प्रबंधन योजना (ईएमपी) तैयार करने का निर्दे...