कन्नौज, जून 29 -- कन्नौज, संवाददाता। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण का पारा उस वक्त चढ़ गया। जब मंत्री ने पाया कि नव निर्मित सड़क का एक भाग उखड़ रहा है। नई सड़क को ऐसी हालत में देख मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नाराज़गी जताते हुए ख़राब सड़क का पुनः निर्माण एक सप्ताह के भीतर करवाने का निर्देश दिया है। दरअसल शनिवार दोपहर मंत्री असीम अरुण सदर विधान सभा की वछज्जापुर से मीरपुर के बीच नव निर्मित सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री को सड़क की जर्जर हालत दिखी तो वह बिफर पड़े। इस दौरान उन्होंने ने सख्त लहजे में अधिकारीयों और ठेकेदार को फटकार लगाई। कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण पुनः नहीं हुआ तो सख़्त कार्रवाई होगी। इसके बाद मंत्री असीम अरुण ने मीरपुर में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण कर ग...